मेरठ में कार ने ली बाइक सवार तीन छात्रों की जान

शनिवार, 28 जनवरी 2017 (12:41 IST)
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा गांव बाईपास स्थित एक स्कूल के सामने कार की चपेट में आकर बाइक सवार तीन छात्रों की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
 
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर तीनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना में शामिल कार चालक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
 
पुलिस के अनुसार मृतक छात्रों की पहचान फलावदा थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद सलमान (20), गांव बातनौर निवासी हाशिम (18) तथा गांव नगंला हरेरु निवासी हरिप्रकाश (20) के तौर पर हुई है।
 
हादसा शुक्रवार देर रात उस समय हुआ जब तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर मेरठ जा रहे थे। बहसूमा बाईपास स्थित एक स्कूल के सामने सड़क पर अचानक आई भैंसा-बुग्गी को बचाने के प्रयास में कार चालक नियंत्रण खो बैठा और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें