OMG! नहाते समय युवती की मौत...

- कीर्ति राजेश चौरसिया
 
पन्ना। हैंडपंप पर नहाते समय समय 30 वर्षीय युवती अर्चना पति राकेश प्रजापति की मौत हो गई है। किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि इस तरह इस महिला की मौत हो जाएगी। 
घटना मंगलवार दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। उस समय युवती सड़क किनारे लगे हैंडपंप पर नहा रही थी, उसी समय किशनगढ़ से पवई की ओर आ रहा मालवाहक वाहन टाटा 407 (MP21 G 0744) अनियंत्रित होकर पलट गया और नहा रही युवती उसकी चपेट में आ गई।
 
इस दुर्घटना में युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। 
 
जानकारी के मुताबिक मिनी ट्रक गेहूं से भरा हुआ था और अनियंत्रित हो गया और हैंडपंप पर जाकर पलट गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें