कक्षा में शामिल किसी व्यक्ति ने कथित तौर पर उनका बयान रिकॉर्ड कर लिया और मीडिया में लीक कर दिया। हालांकि एझावा समुदाय के संगठन एसएनडीपी योगम ने उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन राज्य में सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा इसकी व्यापक रूप से निंदा की गई।
कन्ननचिरा ने बिना शर्त माफी मांगते हुए कहा कि मैंने महसूस किया है कि मेरी टिप्पणी से एझावा समुदाय के मेरे भाइयों को दर्द हुआ है। पादरी ने कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब वह उन उदाहरणों के बारे में बात कर रहे थे जिसमें अन्य समुदायों के पुरुष कैथोलिक समुदाय की युवतियों से माता-पिता की अनुमति के बिना शादी करते हैं।