नई दिल्ली। सीबीआई ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव से कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में दोनों क्रमश: पांच अक्टूबर और छह अक्टूबर को जांच एजेंसी के समक्ष पेश हों। दोनों नेताओं ने जांच एजेंसी की ओर से पहले दी गई तारीख पर उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी।