मुंबई। सीबीआई ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अमेरिका से मदद मांगी है। जांच एजेंसी ने अमेरिकी कंपनियों से सिंह के ई-मेल और सोशल मीडिया खातों की डिलीट की हुई जानकारी हासिल करने में सहयोग मांगा है। मामले की हर एंगल से जांच कर रही एजेंसी पिछले रिकॉर्ड भी खंगालना चाहती है, ताकि आत्महत्या से जुड़े किसी पुराने कनेक्शन का पता लगाया जा सके।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई ने गूगल और फेसबुक से यह जानकारी एमएलएटी यानी म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी के तहत मांगी है। इसमें डिलीट की हुई चैट्स, ई-मेल या एक्टर की तरफ से की गई पोस्ट शामिल हैं।