सीसीटीवी से ऐसे पकड़ में आया मोबाइल चोर (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (17:58 IST)
मंदसौर। जिले के सीतामऊ जनपद में मोबाइल चोर पकड़ने का मामला सामने आया है। यहां चोर चोरी करते समय वहां लगे सीसीसीटी में कैद हो गया और पहचान के बाद पकड़ा गया। 
दरअसल  जनपद के परिसर में कैबिन के अंदर टेबल पर रखे मोबाइल चोरी करने का मामला है। यहां चोर ने किसी को न देख टे‍बल पर रखे मोबाइल पर अपना हाथ साफ कर दिया। 
 
जो मोबाइल चोरी करके निकलते समय जनपद में ही पकड़ा गया। उक्त घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पहले तो लोगों ने पकड़कर चोर को जमकर पीटा जूतम पैजार की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उसे मौके से गिरफ्तार कर ले गई है। और लोगों की शिकायत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें