08:06 AM, 1st Dec
उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के 2 सदस्य शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे और रविवार को उनके द्वारा संभल का दौरा करने की संभावना है। संभल में कोट गर्वी क्षेत्र में शहर की शाही जामा मस्जिद के अदालत के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण को लेकर टकराव के बाद 4 लोगों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों सहित करीब 25 लोग घायल हो गए। आयोग को 2 महीने के भीतर अपनी जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है।