LIVE : पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का समन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 1 दिसंबर 2024 (08:09 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने उन्हें अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया। पल पल की जानकारी... 


08:09 AM, 1st Dec
-IMD के अनुसार चक्रवात 'फेंगल' धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ेगा जो धीरे-धीरे कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा।
-चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह 4 बजे से उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू हो गया। चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण कल से ही सेवाएं निलंबित थीं।  
 

08:06 AM, 1st Dec
उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के 2 सदस्य शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे और रविवार को उनके द्वारा संभल का दौरा करने की संभावना है। संभल में कोट गर्वी क्षेत्र में शहर की शाही जामा मस्जिद के अदालत के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण को लेकर टकराव के बाद 4 लोगों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों सहित करीब 25 लोग घायल हो गए। आयोग को 2 महीने के भीतर अपनी जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी