इससे हाते के लोगों में कहीं न कहीं सुरक्षा को लेकर डर है और बुधवार को अचानक खबरें आने लगीं कि हाते के लोग पलायन कर रहे हैं। ऐसी खबरों को लेकर जब स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो बताया गया ऐसा कुछ नहीं है, भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं। यह जरुर है कि डर का माहौल तो है, लेकिन पलायन का सवाल ही नहीं है।
उन्होंने सवाल किया कोई क्यों पलायन करेगा, तीन सौ मीटर में जिला स्तरीय प्रशासनिक कार्यालय हैं। हाते के पास 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है। ऐसा नहीं है कि आसपास के सभी लोग गड़बड़ हैं। सुरक्षा का किसी तरह से अभाव नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब पहले नहीं किया तो अब तो पलायन का सवाल ही नहीं है। जिस दिन से बवाल हुआ, उस दिन से जो लोग हाता के बाहर किसी काम से चले गए वह भी वापस आ रहे हैं। पलायन की खबरें पूरी तरह भ्रामक हैं और हाता के लोगों में किसी भी प्रकार का डर नहीं है, क्योंकि सरकार उनके साथ है।