चारधाम यात्रा : केदारनाथ धाम के कपाट खुले, पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से की गई

शुक्रवार, 6 मई 2022 (08:09 IST)
केदारनाथ। केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह 06 बजकर 26 मिनट खोल दिए गए। पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पूजा-अर्चना कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। अब 6 माह तक यहां भगवान शिव के दर्शन किए जा सकेंगे।
 
शुक्रवार सुबह जय केदार के जयकारों के बीच भगवान केदारनाथ के कपाट भक्तों के लिए खुल गए। बाबा की पंचमुखी मूर्ति को केदार मंदिर में विराजित किया गया।
 

#WATCH | The doors of Kedarnath Dham opened for devotees. Kedarnath's Rawal Bhimashankar Linga opened the doors of Baba Kedar. On the occasion of the opening of the doors thousands of devotees were present in the Dham. pic.twitter.com/NWS4jtGstb

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 6, 2022
तड़के बाबा केदार की उत्सव डोली को मुख्य पुजारी द्वारा भोग लगाया गया और नित पूजाएं की गई, जिसके बाद डोली को सजाया गया। केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, वेदपाठियों, पुजारियों, हक्क हकूकधारियों की मौजूदगी में कपाट पर वैदिक परंपराओं के अनुसार मंत्रौच्चारण किया गया और 6 बजकर 26 मिनट पर कपाट खोले गए। इस दौरान डोली ने मंदिर में प्रवेश किया।
 

Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami along with his wife offered prayers at the Kedarnath temple

The portals of the temple have been opened today pic.twitter.com/fG2TXYBNbd

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 6, 2022
सबसे पहले पुजारियों व वेदपाठियों ने गर्भगृह में साफ सफाई की और भोग लगाया। इसके बाद मंदिर के अंदर पूजा अर्चना की गई। सेना की बैंड की धुनों के साथ पूरा केदारनाथ भोले बाबा के जयकारों से गुंज उठा।

वेबदुनिया पर पढ़ें