मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम गिरोह के एक कथित सदस्य की 1999 में हुई हत्या के एक मामले में अपराधी रवि पुजारी के खिलाफ आरोप तय किया है। आरोपी रवि पुजारी ने अदालत को बताया कि उसका इस मामले से कोई संबंध नहीं है। हालांकि अदालत ने इसके बाद पुजारी के खिलाफ आरोप तय किए।