पुलिस सूत्रों ने बताया एक सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने शहर के कोडमबाक्कम निवासी धंदापणि के घर पर छापा मारा और एक बैग से 500 और एक हजार के पुराने नोट जब्त किए। उन्होंने बताया कि धंदापानी की अपनी एक फर्म है जिसमें पुलिस की वर्दी बनाई जाती है। उसने बताया कि यह धन उसे एक व्यवसायी से मिला।