झारखंड में एससी-एसटी युवाओं को उद्योग लगाने में मिलेगी छूट, मुख्‍यमंत्री ने की घोषणा

शनिवार, 13 जुलाई 2019 (11:51 IST)
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के युवक-युवतियों को उद्योग लगाने छूट देने की शुक्रवार को घोषणा की।
 
दास ने यहां झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार की अष्टम निदेशक मंडल की बैठक में कहा कि सरकार राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़े युवाओं को उद्योग लगाने में सहयोग करेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एसटी-एससी युवक-युवतियों को उद्योग लगाने में छूट देने की घोषणा की है। इसमें उन्हें उद्योग लगाने के लिए आधी कीमत पर जमीन मिलेगी और बकाया राशि का भुगतान 10 किस्तों में 5 साल में किया जा सकेगा।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करें। उद्योग लगाकर वे भी नौकरी देने वाले बनेंगे, उनके जीवन में बदलाव आएगा और झारखंड के विकास में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि उद्योगों का जाल बिछने से गांव में भी खुशहाली आएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी