कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने मुख्यमंत्री के तौर पर पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के सिद्धारमैया के दावे के बावजूद बुधवार को कहा कि अक्टूबर या नवंबर में राज्य में नेतृत्व परिवर्तन होगा। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच अशोक ने यह टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बंटा हुआ घर है और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार सत्ता हासिल करने के संकेत दे रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष के अनुसार, सिद्धरमैया का बार-बार यह कहना कि वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, अपनी कुर्सी खोने के डर से है। अशोक ने कहा कि शिवकुमार सत्ता हथियाने के संकेत दे रहे हैं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे घोषणा करें कि सिद्धरमैया 2028 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। हम (भाजपा) इसे 'छठी गारंटी' के तौर पर स्वीकार करेंगे और चुप रहेंगे। भाषा Edited by: Sudhir Sharma