यह बारात उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर थानांतर्गत पड़ने वाले एक गांव से आई थी। पुलिस की शौर्या स्क्वॉड टीम ने इसकी जानकारी पाते ही गांव का दौरा किया। पुलिस के गांव पहुंचने पर इनके परिजनों ने इसे परंपरा का हवाला देकर जायज ठहराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सख्ती बरतते हुए विवाह रुकवा दिया।