CAA कानून को लेकर मेघालय में झड़प, 1 की मौत, 6 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित

शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (11:09 IST)
शिलॉन्ग। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और इनर लाइन परमिट (आईएलपी) पर एक बैठक के दौरान केएसयू सदस्यों और गैर आदिवासियों के बीच झड़पों में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद 6 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।
ALSO READ: CAA को लेकर भारत ने UNHRC को दी नेक सलाह, कहा- भारत के बारे में बेहतर समझ विकसित करें
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सीएए विरोधी और आईएलपी के समर्थन में हुई बैठक के दौरान खासी स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों और गैर आदिवासियों के बीच झड़प हो गई। यह बैठक शुक्रवार को जिले के इचामति इलाके में हुई थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 6 जिलों पूर्वी जयंतिया हिल्स, पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स, री भोई, पश्चिमी खासी हिल्स और दक्षिण-पश्चिम खासी हिल्स में शुक्रवार रात से 48 घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं।
 
एक आधिकारिक आदेश में बताया गया कि शिलॉन्ग और आसपास के इलाकों में 28 फरवरी को रात 10 बजे से 29 फरवरी को सुबह 8 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी