महाराष्ट्र के अकोला में झड़प: 100 से ज्यादा हिरासत में, इंटरनेट बंद, कुछ इलाकों में कर्फ्यू में ढील
सोमवार, 15 मई 2023 (22:08 IST)
Clashes in Akola:अकोला (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के अकोला (Akola) शहर में 2 गुटों के बीच हुई झड़प के मामले में अब तक 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। झड़प में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 2 पुलिसकर्मियों समेत 8 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
राज्य के मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया कि हिंसा संभवतः पूर्व नियोजित थी, वहीं उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि कुछ संगठन और लोग हैं, जो चाहते हैं कि राज्य अस्थिर हो, लेकिन सरकार उन्हें सबक सिखाएगी।
अकोला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप घुगे ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं जबकि कुछ इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई है और शांति बहाल की गई है।
एसपी ने कहा कि 2 गुटों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि अनियंत्रित भीड़ ने हिंसा के दौरान कुछ दोपहिया और चार पहिया वाहनों में भी आग लगा दी। उन्होंने कहा कि इस हिंसा में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 2 पुलिसकर्मियों सहित 8 अन्य घायल हो गए। एसपी ने कहा कि झड़प के सिलसिले में अब तक 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।
घटना के बाद जिला मजिस्ट्रेट नीमा अरोड़ा ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के 4 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू का आदेश दिया। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को शहर कोतवाली और रामदास पेठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई। हालांकि डाबकी रोड और ओल्ड सिटी थाना अंतर्गत क्षेत्रों के भीतर रात में (रात 8 से सुबह 8 बजे के बीच) कर्फ्यू लागू रहेगा जबकि दिन के समय कुछ छूट दी जाएगी।
इससे पूर्व राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया कि अकोला में 2 समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प संभवत: सुनियोजित साजिश के तहत हुई। महाजन ने रविवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ऐसी आशंका है कि घटना सुनियोजित थी। कुछ मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महाजन ने हिंसा में मारे गए व्यक्ति विलास गायकवाड़ (40) के परिवार से भी मुलाकात की और संवेदना प्रकट की। महाजन ने कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिंसा में मारे गए व्यक्ति के परिवार के लिए 4 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है।
पुणे में उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि कुछ ऐसे संगठन एवं लोग हैं, जो चाहते हैं कि राज्य अस्थिर रहे लेकिन सरकार उन्हें सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि यह शत-प्रतिशत सच है कि कुछ ऐसे लोग और संगठन हैं, जो चाहते हैं कि राज्य अस्थिर रहे। लेकिन सरकार उन्हें बेनकाब करेगी और उन्हें सबक सिखाएगी।
औरंगाबाद में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और पूर्व सांसद चन्द्रकांत खैरे ने दावा किया कि मुस्लिम मतों को महाविकास आघाड़ी (एमवीए) की ओर जाने से रोकने के लिए महाराष्ट्र में दंगे भड़काए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जब से एकनाथ शिंदे-देवेन्द्र फडणवीस गठबंधन सत्ता में आया है, साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो रहा है।
इस बीच महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के शेगांव में एक जुलूस को लेकर सांप्रदायिक झड़प में कम से कम 5 लोग घायल हो गए तथा पथराव में कई दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार रात हुई घटना के बाद अब तक 32 लोगों को हिरासत में लिया है और 150 अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।(भाषा)