देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत उनकी हत्या कराना चाहते हैं जबकि मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि भाजपा नेता मुख्यमंत्री के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाकर लोकतांत्रिक ढंग से चुनी सरकार को गिराने की अपनी नाकाम साजिश से जनता का ध्यान हटाना चाहते हैं।
मंगलवार देर शाम यहां जारी एक बयान में भट्ट ने आरोप लगाया कि सोमवार को उनके द्वारा ली जा रही एक समीक्षा बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हुड़दंग किया था। इसके विरोध में वे मंगलवार को रानीखेत में उपजिलाधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठे थे, जहां रावत ने कथित गुंडे भेज दिए।