कुंभ से पहले कंडोम की कमी, बढ़ी चिंता

शनिवार, 4 जुलाई 2015 (12:01 IST)
नासिक। 14 जुलाई को शुरू हो रहे नासिक से पहले कंडोम की कमी के कारण से एड्स और एचआईवी के खतरे की आशंका जताई गई है। खबरों के अनुसार नासिक में सिर्फ 50,000 कंडोम ही स्टॉक में बचे हैं। ऐसे में असुरक्षित सेक्स के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। 
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक महाराष्ट्र स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी ने कंडोम की कमी की शिकायत करते हुए और कंडोम की मांग की है।
 
सोसायटी के एक अफसर के मुताबिक नासिक में फीमेल सेक्स वर्क्स के लिए 50,000 कंडोम ही स्टॉक में बचे हैं। यह स्टॉक कुंभ से पहले खत्म हो जाएगा। अधिकारी के मुताबिक नेको ने कंडोम की आपूर्ति बंद कर दी है। ऐसे में हमारे पास सिर्फ एक सप्ताह का ही स्टॉक बचा है। कुंभ 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस धार्मिक आयोजन में करीब एक करोड़ लोग आएंगे। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें