अहमदाबाद। गुजरात में कांग्रेस को एक और झटका देते हुए राज्यसभा चुनावों से पहले तीन पार्टी विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। ये विधायक पूर्व नेता विपक्ष शंकरसिंह वाघेला के करीबी माने जाते हैं। विधायक बलवंतसिंह राजपूत (जो मुख्य सचेतक भी थे), तेजश्रीबेन पटेल और प्रहलाद पटेल के इस्तीफे से 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 54 रह गई है।
यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस उम्मीदवार को जीत के लिए कम से कम 47 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी और ऐसे में कांग्रेस अगर अपने बाकी विधायकों को एकजुट रखने में कामयाब रहती है तो अहमद को मुश्किल नहीं होगी।