लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर किसान आंदोलन के नेताओं और विपक्ष की पार्टियों पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों को मेंढक की संज्ञा देते हुए कहा है कि विपक्ष के पास कुछ नहीं बचा है और कोई भी घटना होती है तो सरकार को घेरने के लिए मेंढक की तरह टर्र-टर्र करने लगते हैं। वहीं भाकियू नेता राकेश टिकैत को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि वे टिकैत नहीं डकैत हैं।
जाट को बागपत से हमने MP बनाया है, मुज्जफरनगर से हमने MP बनाया है।जाटों का वोट बीजेपी के साथ था और रहेगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड में जो भी दोषी है योगी सरकार उसको नहीं छोड़ेगी। योगी सरकार में निष्पक्ष जांच होगी और आरोपी कितना भी मजबूत क्यों न हो उसे जेल जाना ही पड़ेगा।