हालांकि चोरी गए माल की रिपोर्ट तो कम लिखाई, लेकिन बाद में पुलिस को पता चला कि इसमें लगभग ढाई करोड़ से अधिक रुपया चोरी गया था। लोकायुक्त पुलिस मामले की जांच कर रही थी और शुक्रवार को संजय के 3 ठिकानों पर छापा मारा।
सिन्हा ने बताया कि छापे के दौरान 2 प्लॉट, 1 मकान, 2 दुकानों की रजिस्ट्रियां मिलीं, वहीं सवा लाख की बीमा पॉलिसी, 350 ग्राम सोने के जेवरात, 475 ग्राम चांदी, बैंक में 38 हजार 615 रुपए तथा घरों को बेशकीमती बनाने में लगभग कुल मिलाकर 70 लाख रुपए की जानकारी मिली है। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी संजय के साले के मकान पर भी छापा मारा है।
पुलिस अभी संजय और उसके साले की बैंक सहित अन्य संपत्ति की जानकारी ले रही है और प्लॉट, मकान, दुकानें कितने की हैं उसका भी आकलन कर रही है।