खौफनाक! चोरी के शक में बुरी तरह पीटा, शरीर में घुसाई सुइयां
मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (11:09 IST)
डायमंड हार्बर। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के जॉयनगर में एक दुकान से कुछ चीजें चुराने के संदेह में लोगों की भीड़ ने एक व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई की और उसके शरीर में सुइयां घुसा दी गईं।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे भीड़ से छुड़ाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि लोगों ने उसे एक दुकान से कुछ चीजें चुराने के संदेह में पकड़ लिया और बुरी तरह से उसकी पिटाई की। उसने बताया कि लोगों ने उसके नाखून उखाड़ने की भी कोशिश की और उसकी शरीर में सुइयां घुसाई गईं। (भाषा)