इनामी डकैत बचने के लिए बना 'चायवाला'

गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (11:54 IST)
लखनऊ। कभी अपराध की दुनिया में बड़ा नाम बन चुका बिहार के गोपालगंज का इनामी डकैत बाद में पुलिस से बचने के लिए लखनऊ में रेलवे स्‍टेशन के रेस्‍त्रां में चाय बनाने लगा, लेकिन पुलिस द्वारा चलाए गए वांछित बदमाशों को पकड़ने के अभियान के चलते वह ज्‍यादा दिन तक बच नहीं सका और अदालत में आत्‍मसमर्पण कर दिया।
 
जानकारी के अनुसार, डीएसपी कैंट विनोदसिंह ने बताया कि वांछित बदमाशों को पकड़ने के अभियान के तहत शिवपुर थानाध्यक्ष अमितसिंह को डकैत की सूचना मिली थी। उन्‍हें पता चला था कि तीन वर्ष पूर्व शुद्धिपुर इलाके में हुई डकैती में शामिल अखिलेश पाठक निवासी गोपालगंज (बिहार) व उसका भाई लखनऊ में चारबाग स्टेशन स्थित एक रेस्त्रां में काम करता है।
 
पुलिस के पहुंचने के पहले अखिलेश फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसके भाई रिकू को हिरासत में ले लिया और आत्‍मसमर्पण के लिए उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। शिवपुर पुलिस के दबाव में मंगलवार को वह वाराणसी में एसीजेएम (छह) की अदालत में हाजिर हो गया।
 
अखिलेश बिहार के चर्चित घनश्याम गिरोह का सदस्‍य था। घनश्याम व अखिलेश साथियों के साथ मिलकर वाराणसी-बिहार मार्ग पर ट्रकों की लूट करते थे। घनश्याम को बिहार में ही एक ट्रक वाले ने उस समय उड़ा दिया था, जब वह उसे लूटने की कोशिश कर रहा था। गिरोह का एक और बदमाश भी मारा जा चुका है, जबकि अखिलेश और सुनील की गोरखपुर, बिहार और बनारस पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। (News18.com से)

वेबदुनिया पर पढ़ें