ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (00:07 IST)
पणजी। गोवा पुलिस ने एक ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और दो पीड़ितों को बचाया।  पुलिस के मुताबिक गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
 
आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी सुनील सिंह और दिल्ली के जितेंद्र सिंह और मनप्रीत कौर के रूप में की गई है। ये सभी ऑनलाइन विज्ञापन के माध्यम से कथित तौर ग्राहक की तलाश करते थे। पुलिस ने बताया कि इन पीड़ितों को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए एक कार और स्कूटर का इस्तेमाल किया जाता था।

पुलिस ने इसे जब्त किया है। आरोपियों को उत्तरी गोवा के प्रसिद्ध बीच से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें