सीआरपीएफ जवान ने कबूल किया हत्या का आरोप, जानिए इसका कारण

गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (10:57 IST)
रायपुर। सुकमा जिले (छत्तीसगढ़) के मरईगुड़ा सीआरपीएफ कैम्प में अपने ही साथियों पर अंधाधुंध गोली चलाने के आरोपी सीआरपीएफ जवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोपी जवान अधिकारियों की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते नजर आ रहा है।
 
वायरल वीडियो के मुताबिक जवान ने कहा कि साथी जवानों ने उसकी बीवी का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया था। जवान ने कहा कि व लोग मेरी बीवी के साथ वो करनेवाले थे, जो नहीं करना चाहिए था। इसलिए ही मैंने गोली चलाई। आरोपी पर अपने ही 4 साथी जवानों की हत्या और 3 को घायल करने का मामला दर्ज है।
 
सुकमा के मरईगुड़ा कैम्प में बीते 8 नवंबर को अपने साथी जवानों पर गोलियां चलाकर 4 जवानों की हत्या और 3 जवानों को घायल करने के आरोपी जवान रितेश रंजन के वीडियो में रितेश से सीआरपीएफ या पुलिस के अधिकारी पूछताछ करते सुनाई दे रहे हैं जिसमे रितेश ने यह सब बात कही है। रितेश वीडियो में यह भी कहते हुए दिखाई दे रहा है कि साथी जवान उसे अक्सर तंग किया करते थे और तंज कसते रहते थे। उसने इसकी जानकारी इंस्पेक्टर को भी दी थी लेकिन कुछ नहीं किया गया। इस पर मैंने गोली चली दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी