सोमनाथ मंदिर के पीछे मोहम्मद गजनवी की तारीख, पुलिस ने दर्ज की FIR

बुधवार, 17 मार्च 2021 (00:28 IST)
सोमनाथ (गुजरात)। सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में सोमनाथ मंदिर में लूट-पाट करने वाले महमूद गजनी और अरब आक्रांता मोहम्मद बिन कासिम की तारीफ करने पर धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
ALSO READ: Farmers Protest: संयुक्त मोर्चा का बयान, बाधाओं को दूर कर बातचीत के रास्ते खोले सरकार
 
गिर सोमनाथ जिले में प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर से करीब आधे किलोमीटर की दूरी पर यह वीडियो शूट किया गया है। उसमें आरोपी महमूद गजनवी द्वारा मंदिर में की गई लूटपाट की ऐतिहासिक घटनाओं को कथित रूप से याद करते हुए और उसकी एवं बिन कासिम की तारीफ करते हुए सुना जा रहा है।

सोमनाथ मंदिर न्यास के प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।  गिर सोमनाथ के पुलिस अधीक्षक राहुल त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह वीडियो किसी बाहर के व्यक्ति ने बनाया है, जो सालभर पहले सोमनाथ आया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी