सनकी पिता ने पुत्री को जमीन पर पटककर मार डाला

बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (12:55 IST)
औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में पुत्री की हत्या और पुत्र को घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। 
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मदारपुर गांव निवासी रधेश भुइंया अक्सर अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ किसी बात को लेकर मारपीट करता था। मंगलवार देर शाम रघेश पत्नी सरिता की पिटाई कर रहा था तभी बच्चों के शोरगुल करने से वह नाराज हो गया और 5 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला तथा पुत्र मनीष कुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया। 
 
सूत्रों ने बताया कि मनीष को मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सरिता के बयान पर पति के खिलाफ संबंधित थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसे बुधवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें