भोपाल। कोरोनावायरस (coronavirus) काल में एक से एक दिल दहलाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच, मध्यप्रदेश के विदिशा से ऐसी खबर सामने आई है, जिसमें मौत को ही मजाक बना दिया। दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर जा रही एंबुलेंस से अचानक एक शव सड़क पर गिर गया। जिसने भी इस दृश्य को देखा, सन्न रह गया।
इसी दौरान एक शव सड़क पर गिर गया। बताया जा रहा है कि यहां भर्ती कोरोनावायरस के लगभग 12 मरीजों की मौत हो गई थी। जिस एंबुलेंस से शव ले जाए जा रहे थे, उस मध्यप्रदेश रक्त सहायता समिति, विदिशा लिखा हुआ था।