उनके करीबी सूत्रों ने कहा कि दीपिका का इस इमारत की एक मंजिल पर घर और एक अन्य मंजिल पर कार्यालय है लेकिन दोनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दमकल सूत्रों ने बताया कि दिन में करीब 2 बजकर 8 मिनट पर लगी इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह आग 32वीं मंजिल तक फैली और इस पर काबू पाने में करीब पांच घंटे का समय लगा।
अधिकारियों ने कहा कि दीपिका के स्टाफ सदस्यों सहित इमारत से 90 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि आग बुझाते वक्त दो दमकलकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। दीपिका ने ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों को अपने सुरक्षित होने की सूचना दी और इस हादसे से निपट रहे दमकल कर्मियों के प्रति आभार जताया।
दीपिका ने ट्वीट किया, ‘मैं सुरक्षित हूं। आप सभी का धन्यवाद। हम सभी को अग्निशमन कर्मियों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए जो अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं....।’आग बुझाने के काम में दो त्वरित प्रतिक्रिया वैन , पानी के पांच टैंकर सहित अन्य वाहनों को लगाया गया। दादर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है कि कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हुई। (भाषा)