Delhi NCR : निर्माण कार्य, खनन पर लगी रोक हटी, वायु गुणवत्ता सुधरते ही हटे GRAP के तीसरे चरण के प्रतिबंध
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार के बीच चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (GRAP) के तीसरे चरण के तहत लगाई गई पाबंदियां हटा ली गई हैं। निमार्ण कार्य और खनन पर लगी रोक को हटा दिया गया है। हालांकि, ग्रैप के पहले और दूसरे चरण के तहत लागू पाबंदियां जारी रहेंगी।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने रविवार को यह जानकारी दी कि तीसरे चरण के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गैर जरूरी निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर रोक,पत्थर तोड़ने और खनन गतिविधि पर रोक शामिल है।