दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा इस तरह करेंगे एनएसजी कमांडो...

शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2014 (08:11 IST)
मानेसर। दिल्ली मेट्रो जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आतंकवादी खतरे से मुकाबले के लिए एनएसजी अपने ‘ब्लैक कैट’ कमांडो को अभिनव फ्रेंच ‘बाधा निवारण’ प्रशिक्षण मुहैया करा रहा है।
 
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ द्वारा अपनी फिल्मों के लिए सीखे जाने के बाद यह तकनीक बॉलीवुड फिल्मों में लोकप्रिय हुआ।
 
एनएसजी के एक अधिकारी ने बताया कि हथियार रहित इस तकनीक को ‘पार्कर’ कहा जाता है और इसे सीखने वाले को अपनी उर्जा का इस्तेमाल भीड़भाड़ अथवा मुक्त स्थान पर श्रृंखलाबद्ध बाधाओं के उपर से कूदने, चढ़ने, लुढ़कने, झूलने के लिए करना होता है।
 
यह विद्या सीखने वाले को यह सुनिश्चित करना सिखाया जाता है कि इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति अन्य व्यक्तियों को दरकिनार करते हुए लक्ष्य तक पहुंच जाए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें