नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ हाल ही में अपनी बैठक में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिल्ली मॉडल अपनाने का सुझाव दिया, वहीं भाजपा ने दावों को खुद का महिमामंडन बताया।
आप प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की समस्या से निपटने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार के घर में पृथक-वास, आक्रामक तरीके से परीक्षण और सूक्ष्म स्तर पर निषिद्ध क्षेत्र बनाने के मॉडल को लागू करने को कहा है।