दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोनों अफगान नागरिकों की पहचान मुस्तफा और रहिमुल्लाह के रूप में हुई हैं। यह नारको टेरर सिंडिकेट के तहत बड़े लेवल पर ड्रग्स सप्लाय करते थे। शुरुआत में इनके पास से कम मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी, लेकिन पूछताछ करने पर ड्रग्स का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, ड्रग्स की इस खेप को चेन्नई, लखनऊ और उसके बाद दिल्ली में भेजा गया था। बताया जा रहा है कि, ड्रग्स को बेचकर आने वाली रकम का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाना था।