DUSU Election Results : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की चार सीट में से 3 पर 27 चरण की गिनती के बाद जीत दर्ज की। एबीवीपी के तुषार डेढ़ा डूसू के अध्यक्ष चुने गए जिन्होंने नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के हितेश गुलिया को 3,115 मतों से हराया।
डेढ़ा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) की कार्यकारी परिषद के सदस्य भी थे। डेढ़ा को 23,460 मत मिले जबकि गुलिया के खाते में 20,345 मत आए।
कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अभी दहिया ने डूसू के उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। वह इस समय बौद्ध अध्ययन में परास्नातक कर रहे हैं। दहिया को 22,331 मत मिले और उन्होंने एबीवीपी के सुशांत धनखड़ को 1,829 मतों से हराया।
अपराजिता ने एनएसयूआई की यक्षना शर्मा को 12,937 मतों से मात दी जबकि बैसला ने कांग्रेस की छात्र इकाई के प्रत्याशी शुभम कुमार चौधरी को 9,995 मतों से हराया।