कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में स्थानीय लोगों ने यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए ट्रेन सेवाओं के चक्कर बढ़ाने की मांग करते हुए सोमवार को 3 रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन किया। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि खन्यन, पलांडु और पंडुआ स्टेशन पर प्रदर्शन किए गए जिससे रेल सेवाएं बाधित हुईं।
ऐसी जानकारी है कि खन्यन में एक ट्रेन पर पथराव किया गया और प्रदर्शनकारियों ने यात्रियों से उनके प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध किया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि ट्रेनों की कमी से यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति हो जाती है, क्योंकि वे ट्रेनों में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की करते हैं जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।