हैदराबाद। जिस गेम को युवाओं ने शौकिया अंदाज के रूप में खेलना शुरू किया, वह अब अपराध कराने की श्रेणी में आ चुका है। यहां बात हो रही है पबजी गेम की। पबजी भारत में आने के बाद से ही युवाओं की पहली पसंद बन गया और यही पसंद लोगों को क्राइम कराने के मोड़ पर ले आई। इस मामले में अब तक सैकड़ों की संख्या में केस दर्ज हो चुके हैं। इनमें लूट, चोरी, हत्या, दुष्कर्म, साइबर फ्रॉड, सुसाइड जैसे कई मामले रहे हैं।
भोपाल में पबजी गेम के जरिए दोस्ती करने के बाद एक 12 साल की मासूम के साथ आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि 3 आरोपियों ने नाबालिग से पबजी गेम खेलते-खेलते दोस्ती की। फिर उसे अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग को मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।