दिव्यांश की मौत : सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी दिल्ली सरकार

रविवार, 7 फ़रवरी 2016 (14:39 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने रविवार को कहा कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल के एक छात्र की मौत के बाद उसके पिता के आरोपों के मद्देनजर सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी। पिता का आरोप है कि बच्चे का यौन उत्पीड़न कर उसकी हत्या की गई।

दिल्ली सरकार के आदेश पर हुई मजिस्ट्रेटी जांच में कहा गया कि स्कूल के अधिकारियों द्वारा जान-बूझकर कार्रवाई नहीं करना गंभीर आपराधिक लापरवाही के समान था जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि हम देवांश की मृत्यु के मामले में निश्चित रूप से सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे। हम चल रही जांच में खामियां देख सकते हैं। देवांश के माता-पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

शिक्षा विभाग का प्रभार भी संभाल रहे सिसोदिया ने शनिवार को कहा था कि देवांश की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच ने ‘जघन्य अपराध’ की ओर संकेत दिया है और अभी तक हुई जांच में बच्चे के माता-पिता की बात की ‘अनदेखी’ की गई है।

उन्होंने यह दावा भी किया कि अभी तक किसी पुलिस अधिकारी ने देवांश के माता-पिता से मुलाकात नहीं की है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार को बेंगलुरु से वापस आना है, उनके आने के बाद उचित परामर्श करके सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी।

बच्चे के पिता रामहित मीणा ने शनिवार को आरोप लगाया था कि उसके निजी अंगों समेत शरीर पर चोट के निशान देखे गए हैं। मीणा ने कहा कि उन्होंने बच्चे के निजी अंगों में रूई के फाहे देखे। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल के प्राचार्य ने परिवार को इस मामले में चुप रहने की धमकी दी है। उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की मांग दोहराई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें