हरिद्वार। 18 फरवरी, शनिवार को महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ को गंगाजल चढ़ाने और उनकी पूजा-अर्चना के लिए जल ले जाने को हरिद्वार में चल रही कावड़ यात्रा से धर्मनगरी में रौनक बनी हुई है। पंजाब, बिहार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद जैसी कई जगहों से कावड़िए गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं।
इस बार महाशिवरात्रि के दिन शनि प्रदोष होने से भोलेनाथ जल्द ही मनोकामना पूर्ण करने वाले हैं, ऐसी मान्यता के कारण भी लोग महाशिवरात्रि पर्व पर इस बार बेहद ही खास संयोग की प्रतीक्षा में हैं। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली महाशिवरात्रि बेहद ही खास मानी जाती है। इस बार महाशिवरात्रि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष में है जिसके 2 दिन बाद सोमवती अमावस्या पड़ेगी।