मंगलेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां श्री मंगलग्रह मंदिर में महारुद्र और महाशिवभिषेक महापूजा का आयोजन किया जाएगा। 18 फरवरी को महापूजा सुबह 9 बजे से 3 बजे तक 11 गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मंदिर में मंगलेश्वर महादेव पर होगी। दोपहर 3 बजे महाआरती के बाद तीर्थ महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।