डॉक्टरों ने बताया कि अभिनेता को कल दोपहर नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पेट संबंधी शिकायत के कारण उनका एंटीबायोटिक उपचार किया गया। उन्हें डायरिया, पेट में मरोड़, जी मिचलाने, उल्टी और बुखार की शिकायत थी।
अभिनेत्री ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'अस्पताल में धरमजी की सेहत के बारे में फिक्रमंद लोगों को मैं आश्वस्त कर देना चाहती हूं कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। आप सभी का शुक्रिया।'
उन्होंने ट्वीट किया, 'आप सभी मेरे पिता की सेहत को लेकर फिक्रमंद थे, इसके लिए आपका शुक्रिया। विषाक्त भोजन के कारण उन्हें परेशानी हुई और अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। कृपया इसे लेकर अटकलें नहीं लगाएं।'