उल्लेखनीय है कि सिंह ने वर्ष 2016 में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि एमआईएम पार्टी और उसके मुखिया असदुद्दीन ओवैसी सिर्फ पैसा संग्रहीत करने के लिए चुनाव मैदान में उम्मीदवारों को उतारेंगे। इस टिप्पणी को लेकर अनवर ने सिंह तथा खान के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया लेकिन दोनों सुनवाई के लिए अदालत में उपस्थित नहीं हुए।