इंदौर (मध्यप्रदेश)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें वर्ष 2020 के दौरान भाजपा में गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कमी खलती है क्योंकि उनके कांग्रेस में होने से कांग्रेस को लाभ था।गौरतलब है कि सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के विधानसभा से त्याग पत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण तत्कालीन कमलनाथ सरकार का 20 मार्च 2020 को पतन हो गया था।
लक्ष्मण सिंह ने इंदौर में एक सवाल के जवाब में कहा, मुझे तो सिंधिया की कमी खलती है क्योंकि उनके होने से कांग्रेस को लाभ था। इसमें कोई शक की बात नहीं है कि सिंधिया में क्षमता है और वह बड़े अच्छे वक्ता हैं।
बहरहाल, उन्होंने दावा किया कि अब भाजपा के सैकड़ों नेता कांग्रेस में आना चाहते हैं क्योंकि वे अपनी पार्टी से नाराज हैं और उन्हें पता है कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की सरकार बन रही है।
फिल्म द केरल स्टोरी में लोगों को कथित रूप से बरगलाकर उनका धर्म बदलने की बात दिखाए जाने पर सिंह ने कहा, मैंने यह फिल्म नहीं देखी है। इसलिए मैं नहीं कह सकता कि इसमें कितनी सच्चाई बताई गई है। लेकिन मैंने 1975 में केरल में चाय की एक कंपनी में नौकरी की है। हम सुनते थे कि ये घटनाएं (अनुचित तरीके से धर्मांतरण) वहां होती हैं और चाय के बागान के कई परिवार इसके शिकार हुए हैं।Edited By : Chetan Gour (भाषा)