खबरों के अनुसार, दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में जिम में गाना सुनने को लेकर 2 लड़कों के बीच विवाद हो गया। बाद में दोनों लड़कों ने अपने को जब यह बात बताई तो वे भी आपस में भिड़ गए। इस दौरान सड़क पर दोनों परिवार एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारते रहे। लोगों ने उनको बचाने की कोशिश की भी। हमले के दौरान करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।
पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों ही परिवारों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच की जा रही है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसे एक राहगीर ने बनाया है। इसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर चाकू से वार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।