लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में डीएम के खिलाफ उन्हीं के अतिरिक्त एसडीएम अपनी पत्नी के साथ डीएम कार्यालय के अंदर धरने पर बैठ गए थे, जिसकी खबर मिलते ही पूरे जिले के साथ प्रदेश में हड़कंप मच गया था। हालांकि अधिकारियों के काफी समझाने के बाद अतिरिक्त एसडीएम विनीत उपाध्याय ने देर शाम धरना समाप्त कर दिया, लेकिन शासन ने अतिरिक्त एसडीएम उपाध्याय के खिलाफ अनुशासनिका कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।