30 मांगें, चिकित्सकों की सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 (14:28 IST)
जयपुर। राजस्थान में सरकारी चिकित्सकों ने वेतन विसंगति दूर करने सहित 33 मांगों को लेकर सामूहिक इस्तीफे की  चेतावनी दी है।
 
चिकित्सकों की मांगों में एक पारी अस्पताल संचालन, पंचायती राज से मुक्ति, पृथक केडर की स्थापना, ग्रामीण भत्ता,  सभी को प्रीपीजी में 10, 20, 30 का लाभ, राज्य के समस्त चिकित्सकों को 10 हजार ग्रेड पे का लाभ, सुरक्षा, आवास,  तृतीय डीएसीपी में ग्रेड पे 8700 का लाभ देना शामिल है।
 
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के महासचिव डॉ. दुर्गाशंकर सैनी के अनुसार 33 मांगों को लेकर सेवारत  चिकित्सक वर्ष 2011 से आंदोलन कर रहे कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुन नहीं रही है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी