प्रदेश के सीहोर निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को अपने बरसों पुराने साथी श्वान की मौत हो जाने पर उसकी फूलमालाओं से सजाकर अंतिम यात्रा निकाली। जिसने भी इस अंतिम यात्रा को देखा, वह हैरान रह गया' जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुराना बस स्टैंड निवासी रामभरोसे राठौर का कुत्ता बुधवार को मर गया। ये कुत्ता पिछले 17 साल से राठौर के साथ रहता था।