श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा इस वर्ष 20 मई को प्रारंभ हुई थी, इस दौरान 1 लाख 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री हेमकुंड साहिब जी के दर्शन का पुण्य प्राप्त किया है। पूर्ण विधि-विधान के साथ अंतिम अरदास को करते हुए हेमकुंड साहिब जी के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।
इस अवसर पर गुरु वाणी, शब्द कीर्तन साल की अंतिम अरदास और हुक्मनामा पढ़ने के पश्चात सेना के इंजीनियर कोर, बैंड की सुमधुर धुन और पंच प्यारों की अगुवाई ने कपाट बंद होने के दृश्य को मनमोहक बना दिया। बैंड की अगुवाई में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को सच खंड में सुशोभित किया गया।