लालू यादव को बारिश से बचाने के लिए DSP ने पकड़ा छाता, मचा बवाल
बुधवार, 23 अगस्त 2023 (08:09 IST)
bihar news in hindi : बिहार के गोपालगंज में एक डीएसपी रैंक के अधिकारी ने लालू यादव और राबड़ी देवी को बारिश से बचाने के लिए छाता पकड़ा। मामले पर बवाल मच गया। भाजपा ने इस मामले पर नीतीश कुमार सरकार को जमकर घेरा।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पिता और माता क्रमशः लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी इन दिनों अपने गृह जिले गोपालगंज में हैं। एक वीडियो फुटेज में बुजुर्ग दंपती को उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी उन्हें बारिश से बचाने के लिए उनके सिर पर छाता लगा कर ले जाते दिख रहे हैं।
After VIP culture of Nitish Kumar, now the VVIP culture of Lalu Prasad Yadav has come to the fore.
While law & order has gone for a toss in Bihar, Hathua DSP Anurag Kumar is busy carrying an umbrella for Lalu Prasad Yadav who is in Gopalganj on a private visit. What a shame!!! pic.twitter.com/lbm1UWDAWY
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू, लालू प्रसाद को पंजीकृत अपराधी कहती थी, लेकिन अब राजद सुप्रीमो उनके लिए सम्माननीय व्यक्ति हैं। मुझे पता चला है कि पुलिस उपाधीक्षक उनके सिर पर छाता लगाए चल रहे थे। अब उनकी सेवा करने की बारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की भी हो सकती है।
प्रसाद के सिर पर छाता लेकर चलने वाले हथुआ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनुराग कुमार ने इस घटना पर नकारात्मक रिपोर्ट पर अफसोस जताते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी भावना से ऐसा किया।
उन्होंने कहा कि मैं छाता लेकर जा रहा था क्योंकि भारी बारिश हो रही थी और मुझे अपने हथियार की सुरक्षा करनी थी। हम जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुसार घटनास्थल पर थे कि आगंतुकों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए।
विवाद के बारे में पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने कहा कि लालू प्रसाद एक वृद्ध व्यक्ति थे, जिन्हें स्पष्ट रूप से भारी बारिश में चलने में कठिनाई हो रही थी। इसलिए मैंने वह किया जो मुझे मानवीय आधार पर करना चाहिए था। मैंने अच्छी भावना से ऐसा किया।
राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी दोनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। पार्टी अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं, उन्हें मिले सुरक्षा कवर में कुछ भी अनियमित नहीं था।
उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने जो किया वह कुछ ऐसा था जो कोई भी मानवीय विचार से किसी बीमार, बुजुर्ग व्यक्ति के लिए कर सकता था। भाजपा हमेशा ओछी राजनीति में लगी रही है। ऐसा लगता है कि इसने बुनियादी शालीनता छोड़ दी है।