अधिकारी ने कहा कि हम दुर्गा पूजा का प्रचार करना चाहते हैं, जो दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार है। हम दुनिया को दुर्गा पूजा के बारे में सबकुछ दिखाना चाहते हैं। संभवत: यह दुनिया का सबसे बड़ा खानपान त्योहार भी है इसलिए हमने पहली बार इसे दिखाने की तैयारी की है। वास्तव में पर्यटन विभाग ने 5 सितारा होटलों से लेकर किफायती दरों वाले सभी होटलों से संपर्क किया है। विदेशी पर्यटक इन होटलों में ठहरने को प्राथमिकता देते हैं।
उन्होंने बताया कि शहर में वाणिज्य दूतावासों को भी ये पास प्रदान किए गए हैं। पर्यटन विभाग ने पिछले साल भी रेड रोड पर दुर्गा पूजा कार्निवाल के लिए विदेशी पर्यटकों को लुभाने की कोशिश की थी, लेकिन इसमें ज्यादा लोगों ने रुचि नहीं ली थी।
अधिकारी ने कहा कि इस साल हम कोई खामी नहीं रहने देना चाहते हैं और अब पास भी तैयार कर लिए गए हैं। शहर के सभी होटलों से अपने अतिथियों को ये पास उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। विदेशी पर्यटक यहां की दुर्गा पूजा में विशेष रुचि रखते हैं तथा हमें होटल अधिकारियों की ओर से और अधिक पास उपलब्ध कराने की मांग आ रही है। (भाषा)