स्थानीय मौसम कार्यालय के निदेशक मनमोहनसिंह ने बताया कि भूकंप के हल्के झटके शुक्रवार तड़के लगभग ढाई बजे किन्नौर जिले के अनेक क्षेत्रों में महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 थी। भूकंप का केंद्र भारत-चीन सीमा पर किन्नौर जिले की पहाड़ियों के उत्तर में 31.8 डिग्री अक्षांश तथा 78.4 डिग्री देशांतर पूर्व में लगभग दस किलोमीटर की गइराई में था।